मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक लाख की साइबर ठगी में  2 गिरफ्तार

07:30 AM Jan 17, 2025 IST

कैथल, 16 जनवरी (हप्र)
निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से एक लाख रुपए की ठगी करने वाले दो लोगों को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांव गोबिंदपुरा के पवनप्रीत ने पुलिस को बताया कि 25 जून को उन्हें पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को निजी बैंक का अधिकारी बताया। आरोपी ने उनके क्रेडिट कार्ड पर लग रहे कथित 1200 रुपए मासिक चार्ज को हटाने का झांसा दिया। इसके बाद व्हाट्एप पर एक लिंक भेजा, जिसमें क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी गई। जानकारी भरते ही पीडि़त पवनप्रीत के खाते से चार बार में कुल 1.07 लाख रुपए काट लिए गए।
साइबर क्राइम थाना एसएचओ पीएसआई शुभ्रांशु के नेतृत्व में टीम ने जांच के बाद हिसार के गांव गुराना के कपिल और सिसाय के राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें।

Advertisement

Advertisement