मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रैप 4 के तहत 3 निर्माण साइट पर 2.25 लाख जुर्माना

06:51 AM Nov 22, 2024 IST
जींद के साथ लगते नरवाना में एचएसआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़काव। -हप्र

जींद, 21 नवंबर (हप्र)1
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ग्रैप-4 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत दो स्थानों पर निर्माण बंद करवाए गए। 3 स्थानों पर ग्रैप 4 के उल्लंघन पर 2.25 लाख रुपए जुर्माना किया गया।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा जिले में ग्रैप 4 को लागू करवाने बारे गंभीर हैं। उनके निर्देश पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अश्विनी ने बृहस्पतिवार को जींद में कई जगह दस्तक दी। क्षेत्रीय अधिकारी अश्विनी के अनुसार ग्रैप-4 के तहत जिले में किसी भी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों के उल्लंघन पर दो निर्माण स्थलों को तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा तीन अन्य निर्माण स्थलों पर कुल 2.25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिलावासियों से अपील की है कि वे निर्माण और तोड़फोड़ जैसे प्रतिबंधित कार्यों से बचें और जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें।

Advertisement

सड़कों पर पानी का छिड़काव

डीसी मोहम्मद इमरान रजा के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों के तहत जींद शहर की सड़कों पर और नरवाना में एचएसआईडीसी की सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement
Advertisement