सवा 2 करोड़ की नकदी, सामान जब्त
करनाल, 27 मई (हप्र)
करनाल में लोकसभा चुनाव व करनाल विधानसभा उपचुनाव के दौरान आयकर विभाग, पुलिस व आबकारी विभाग ने सवा 2 करोड़ से अधिक की रकम, शराब व ड्रग्स के साथ-साथ अन्य सामान जब्त किया है। इनमें डेढ़ करोड़ रुपये नकद राशि शामिल है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने सोमवार देर सायं लोकसभा चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव में एसएसटी व एफएसटी टीमों द्वारा सीज किये गए सामान को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव के दौरान गैर-कानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसएसटी व एफएसटी टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने नाकाबंदी करके और सूचना के आधार पर दबिश देकर शराब, ड्रग्स, नकदी को सीज किया। सभी विभागों की टीमें भी मुस्तैदी के साथ काम किया। इन चुनावों में अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से 1 करोड़ 21 लाख 67 हजार 690 रूपये की नकद राशि बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस ने 15 हजार 551 लीटर शराब बरामद की। इस शराब की कीमत 20 लाख 12 हजार रुपये है। पुलिस ने ड्रग्स बरामद की है। इस ड्रग्स की कीमत 35 लाख 23 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इसके अलावा 42 अन्य वस्तुए भी बरामद की गई है। इन वस्तुओं की कीमत 1 लाख 35 हजार 800 रूपये बताई गई है। पुलिस ने अब तक कुल 1 करोड़ 78 लाख की शराब, ड्रग्स व अन्य वस्तुएं बरामद की है। उपायुक्त ने कहा कि आयकर विभाग ने 36 लाख रूपये की नकद राशि लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव के दौरान सीज किये है। इसी तरह आबकारी विभाग ने 15 हजार 551 लीटर शराब बरामद की है। इस शराब की कीमत 9 लाख से अधिक बताई गई है। इसके अलावा आयकर विभाग, सीजीएसटी, राज्य जीएसटी विभाग, जीआरआई, ईडी सहित अन्य विभाग भी चुनावों की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी।