19 वर्षीय चरवाहे ने की एक ही गांव में दो हत्याएं, गिरफ्तार
हिसार, 23 नवंबर (हप्र)
हांसी के निकटवर्ती बुडाना गांव में नवंबर माह में दस दिन के अंतराल में ही एक महिला व एक वृद्ध की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हांसी पुलिस ने गांव के ही 19 वर्षीय युवक अनूप को गिरफ्तार किया है। अनूप 9वीं पास है और बकरी चराता है और एक हत्या उसने इसलिए की कि उसकी बकरी किसी के खेत में घुस गई जिससे उसको डांटा गया वहीं दूसरी हत्या उसने शराब के नशे में महिला के गहने लूटने के लिए कर दी। खास बात यह है कि दोनों हत्याओं के बाद 19 वर्षीय युवक कहीं भी फरार नहीं हुआ और गांव में ही रहा। हांसी पुलिस अधीक्षक हमेंद्र कुमार मीणा ने शनिवार को बताया कि गत 6 नवंबर को बुडाना गांव के खेत के कुंए में 62 वर्षीय जयबीर का शव मिला था।
इसके बाद बुडाना गांव के स्टेडियम के पास ही झाड़ियों में 17 नवंबर को गांव की ही 50 वर्षीय विधवा महिला कृष्णा का शव मिला। कृष्णा के शव के एक हाथ को कुत्ते खा रहे थे तो घटना का पता चला क्योंकि शव को झाड़ियों में दफनाया हुआ था। ग्रामीणों को इस घटना का पता चला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक ही गांव में हत्या की दो घटनाएं होने के बाद उन्होंने नारनौंद डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया। इस टीम ने साइबर क्राइम टीम की मदद ली और सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली। जब तकनीकी साक्ष्य अनूप के खिलाफ मिले और उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।