मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंडियों में 1,83,856 मीट्रिक टन धान की खरीद

09:21 AM Nov 06, 2024 IST
रोड़ी खरीद केन्द्र में धान की फसल के लगे ढेर। -निस

 

Advertisement

बड़ागुढ़ा, 5 नवंबर (निस)
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 183,856 मीट्रिक टन एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 87,378 एमटीए हैफेड द्वारा 75,223 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 21,255 एमटी खरीदी की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया एवं उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि बड़ागुढ़ा मंडी में 5996 एमटी, रोड़ी में 8157 एमटी, फग्गू मंडी में 6635 एमटी, सुरतिया मंडी में 6560 एमटी, ओढां में 6284 एमटी डबवाली मंडी में 27652 एमटी, कालांवाली मंडी में 58674 एमटी, रानियां मंडी में 6741 एमटी, सिरसा मंडी में 7262 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई। साथ ही अन्य मंडियों में भी धान की आवक जारी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।

Advertisement
Advertisement