मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 18 ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव

10:20 AM Nov 10, 2024 IST

सोनीपत, 9 नवंबर (हप्र)
भोड़वाल माजरी स्टेशन पर 16 नवंबर से होने वाले 77वें अंतर्राष्ट्रीय संत निरंकारी समागम के लिए रेलवे ने विशेष सुविधा देते हुए जन शताब्दी एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया है। ये सभी एक्सप्रेस ट्रेनें 22 नवंबर तक भोड़वाल माजरी स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेंगी, जिससे समागम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
समागम में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद है। संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय समागम में देशभर से विभिन्न भाषा, वेशभूषा और संस्कृति के लोग शामिल होंगे। 600 एकड़ में फैले स्थल पर यातायात, भोजन, आवास और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा : संत निरंकारी मंडल के सचिव एवं समागम के समन्वयक जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि देशभर से लाखों श्रद्धालु समागम में पहुंचते हैं। आसपास वाले लोग अपने वाहनों का इस्तेमाल करते हैं मगर दूरदराज वाले अधिकांश श्रद्धालु ट्रेनों की सेवाएं लेते हैं। ट्रेनों के ठहराव का श्रद्धालुओं को फायदा पहुंचना लाजिमी है।

Advertisement

इन गाड़ियों का दिया गया है ठहराव

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि समागम को देखते हुए जम्मू मेल, गीता जयंती, शान-ए-पंजाब, जम्मूतवी, ऊंचाहार, आम्रपाली, पठानकोट, सचखंड, स्वराज, संभलपुर, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का अस्थाई ठहराव भोड़वाल माजरी स्टेशन पर किया गया है, जिससे दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी।

Advertisement
Advertisement