मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वायु प्रदूषण से देश में हो रहीं 18 प्रतिशत मौतें : त्रिवेणी बाबा

11:06 AM Oct 27, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को त्रिवेणी बाबा छात्राओं को पटाखा-मुक्त दिवाली का संकल्प दिलाते हुए। - हप्र

भिवानी, 26 अक्तूबर (हप्र)
देश में सड़क दुर्घटनाओं, आत्महत्याओं, और आतंकवाद जैसी घटनाओं से जितनी मृत्यु होती है, उससे कहीं अधिक मौतें वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं। औसतन 18 प्रतिशत मौतें केवल वायु प्रदूषण के कारण होती हैं। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है। यह विचार त्रिवेणी बाबा ने पंडित सीताराम शास्त्री बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रदूषण-मुक्त दिवाली विषय पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। त्रिवेणी बाबा ने छात्राओं से अपील की कि वे इस बार पटाखों से परहेज करें और एक स्वच्छ, प्रदूषण-मुक्त दिवाली का संकल्प लें। उन्होंने छात्राओं से अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करने का आग्रह किया ताकि पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर और न बढ़े। कार्यक्रम में संयोजक लोकराम नेहरा ने छात्राओं को तुलसी का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्या गीत, स्कूल स्टाफ, और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement