कनाडा का वीजा देने के नाम पर 18 लाख ठगे, आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 6 नवंबर (हप्र)
कनाडा वीजा देने के लिए 18 लाख की ठगी के मामले पुलिस ने गांव हल्दारी जिला अम्बाला निवासी मोहित उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। इंदिरा नगर, पूंडरी निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार वह बेटे को विदेश भेजना चाहता था। इसे लेकर उसकी बातचीत मोहित सैनी, मंगत चौहान व सोनम सैनी के साथ हुई। आरोपी 4 जून, 2022 को उसे अपने ऑफिस में मिले और कहा कि वे उसके बेटे को कनाडा भेज कर सेट करवा देंगे। इसे लेकर उनकी बातचीत 18 लाख रुपये में तय हुई।
आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपियों ने उसके बेटे का नकली वीजा थमा दिया व उसके साथ धोखाधड़ी की। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी किसी अन्य मामले में जिला सोनीपत जेल में बंद था जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। उसको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।