For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जर्मनी भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी

10:22 AM Jun 23, 2024 IST
जर्मनी भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी
Advertisement

नारनौंद, 22 जून (निस)
सिंघवा खास के 4 लोगों के साथ जर्मनी भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पांच के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सिंघवा खास निवासी रविंद्र, कृष्ण, विजय व जयबीर इत्यादि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने विदेश भेजने के लिए सिंघवा खास निवासी दीपक व उसकी पत्नी प्रियंका, सूर्या व उसकी मां प्रमोद और रोहतक जिले के महम के गांव लाखन माजरा निवासी बिजेन्द्र राठी ने उनके साथ 18 लाख 39 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इसमें रविंद्र कुमार ने चार लाख 99 हजार 500 रूपये दीपक के कहने पर अलग-अलग खाते में डाले थे। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×