For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पिहोवा-कुरुक्षेत्र-लाडवा रोड के नवीनीकरण पर खर्च होंगे 18 करोड़

07:57 AM Mar 01, 2024 IST
पिहोवा कुरुक्षेत्र लाडवा रोड के नवीनीकरण पर खर्च होंगे 18 करोड़
Advertisement

पिहोवा, 29 फरवरी (निस)
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा हलके के विकास के लिए सरकार विभिन्न परियोजनाओं पर लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है।
लंबे समय से खस्ताहाल कुरुक्षेत्र-पिहोवा-यमुनानगर स्टेट हाईवे नंबर 6 के नवीनीकरण के लिए प्रदेश सरकार ने लगभग 18 करोड़ 61 लाख 59 हजार स्वीकृत किए हैं।
जल्द ही टेंडर आदि की औपचारिकताएं पूरी करके पीडब्ल्यूडी विभाग यमुनानगर-कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड को दुरुस्त करने का काम शुरू करेगा। राज्यमंत्री ने बताया कि पिहोवा हलके के 37 गांवों की सड़कों को दुरुस्त एवं चौड़ा करने के लिए भी सरकार ने 19 करोड़ 60 लाख 44 हजार का बजट जारी किया है। 48 लाख 86 हजार से गांवों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि गांव को शहर की तरह जगमग बनाने के लिए प्रदेश सरकार बड़े गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने जा रही है। योजना के तहत गांव थाना में 11.69 के बजट से, गांव सारसा में 8.69, गांव गुमथलागढू में 10.54, गांव हरिगढ़ भौरख में 12.29 लाख व मुर्तजापुर में 5.65 लाख के बजट सहित कुल 48 लाख 86 हजार स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा ईस्माइलाबाद खंड के गांव झांसा व कई अन्य बड़े गांवों में भी स्ट्रीट लाइट की सुविधा दी जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र में ई-लाइब्रेरी के लिए 30.02 लाखराज्य मंत्री ने बताया कि गांव थाना में ई-लाइब्रेरी के लिए 7.01 लाख, भेरियां में 5.81, ठसका मीरांजी में 9.76 और तंगौली में 7.44 लाख रुपए का बजट खर्च किया गया है। इन ई-लाइब्रेरियों के खुलने से गांव के युवा पूरी दुनिया से कनेक्ट रहने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी खुद को अपडेट रख सकेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×