मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

18 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, मृतक का पिता न्याय की मांग को लेकर जल्द शुरू करेगा अनशन

04:34 AM Jan 01, 2025 IST

कनीना, 31 दिसंबर (निस) :  गांव बागोत में 26 वर्षीय युवक मोहित द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने के 18वें दिन मंगलवार को भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। मृतक के पिता कैलाशचंद ने कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन पर बैठने की बात कही है। अनशन कब तथा कहां करेंगे, इस बारे में अभी संशय बना हुआ है। उनका मानना है कि उसके मृतक बेटे ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा लेकिन सरकार व प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वे भी सुसाइड करेंगे, जिसका नोट पहले ही लिखकर तैयार कर लिया है और इसे एक 'यू ट्यूब' लिंक पर जारी किया गया है। इसमें अनशन की तिथि व स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है। नोट में पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है और इन पर कार्रवाई के लिए प्रदेश एवं केंद्र के जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजा जायेगा। उसके बाद अनशन शुरू किया जायगा।
इससे पूर्व उनकी ओर से पुत्र का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट, वाराणसी, काशी में करने की बात कही जा रही थी। प्राथमिकी न होने पर वे न्याय के लिए 7 जनवरी के बाद कोर्ट की शरण में जाएंगे। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गांव के मौजिज लोगों तथा रिश्तेदारों द्वारा मृतक के पिता कैलाशचंद को समझाने के काफी प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन वे पहले प्राथमिकी दर्ज करने करने की बात पर अड़े हुए हैं। पुलिस उन्हें साक्ष्य उपलब्ध करवाने की बात कह रही है।
मृतक युवक मोहित के शव का पोस्टमार्टम बीती 14 दिसंबर को किया गया था। उसका शव पिछले 18 दिन से उप नागरिक अस्पताल कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है।

Advertisement

Advertisement