मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उचाना में पेयजल परियोजना पर खर्च होंगे 17 करोड़

08:59 AM Nov 08, 2024 IST
उचाना में पेयजल परियोजना का शिलान्यास करते भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री। -हप्र

उचाना (जींद) 7 नवंबर (हप्र)
नगर पालिका एरिया में उचाना मंडी, उचाना कलां के हर घर को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिए 17 करोड़ की राशि जन स्वास्थ्य विभाग खर्च करेगा। खेड़ी मसानिया रोड पर पुराने जलघर उचाना कलां में इस परियोजना का शिलान्यास विधायक देवेंद्र अत्री ने किया। इस परियोजना के तहत न्यू बरसोला माइनर से लिफ्टिंग सिस्टम से पानी जलघर तक पाइप लाइन बिछाकर पहुंचाया जाएगा। उचाना के सभी 13 वार्डों में जो पीने के पानी की पाइप लाइन छह फीट से ज्यादा गहराई पर है, उसको नए सिरे से बिछाया जाएगा। उचाना शहर के कुछ एरिया में पानी हर घर तक पहुंचे, इसको लेकर उचाना कलां अंडरपास के पास बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण भी होगा।

Advertisement

लिफ्टिंग सिस्टम से पहुंचेगा जलघर में नहरी पानी

विधायक अत्री ने बताया कि न्यू बरसोला माइनर से लिफ्टिंग सिस्टम से उचाना कलां का जो जलघर है, उसमें नहरी पानी पहुंचेगा। नायब सरकार स्वच्छ जल हर घर तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है। जलघर में हर रोज 25 लाख लीटर पानी फिल्टर होगा। यहां पर दो क्लीयर वाटर टैंक भी बनेंगे। उचाना कलां के अंडरपास पर बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा। यहां से उचाना मंडी में जय मां अन्न पूर्णा मंदिर, 40 फुटा रोड, मॉडल टाउन में पानी की सप्लाई होगी। ऐसे ही भौंगरा रोड पर जो उचाना कलां का जलघर है, वहां पर क्लीयर वाटर टैंक बनेंगे।

उचाना को बनाएंगे मॉडर्न शहर

विधायक ने कहा कि उचाना को विकसित उचाना बनाने के लिए सभी को साथ लेकर चलेंगे। उचाना को मॉडर्न शहर बनाया जाएगा। कस्बे में काफी समस्याएं हैं, जिनका समाधान किया जाएगा। इस मौके पर एक्सईएन गुरमीत, एसडीओ सुनीता नैन, जेई पुनीत साहू, संदीप गुरूकुल खेड़ा, भाजपा मंडलध्यक्ष सतीश जांगड़ा, बलवान कापड़ो, महेंद्र लोधर, चांदी मांडी, मांगेराम, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा, यशपाल, सत्ता शर्मा, सत्यनारायण मखंड, भारतभूषण, श्रीकांत कसूहन, विकास अत्री, राजू, संजय भौंगरा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement