85 से ज्यादा उम्र के 16 वोटर्स ने घर से किया मतदान
09:47 AM Sep 29, 2024 IST
पानीपत, 28 सितंबर (वाप्र)
चुनाव आयोग की ओर से 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर ही मतदान करवाया गया। पानीपत जिले की चारों विधानसभाओं में 85 से ज्यादा उम्र के 16 मतदाता और 6 दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर ही मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र दहिया ने बताया कि इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा सर्वे करवाया गया था। इन मतदाताओं की स्वेच्छा ली गई थी, जिसके अनुसार उन्हें फार्म 12-डी दिया गया था। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा बुजुर्गाें को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया।
Advertisement
Advertisement