For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राजकीय स्कूल खेड़ी गुलामअली के 16 छात्र मेरिट में

08:38 AM May 03, 2024 IST
राजकीय स्कूल खेड़ी गुलामअली के 16 छात्र मेरिट में
सीवन के राजकीय स्कूल खेड़ी गुलामअली में मेरिट प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करते प्रिंसिपल। -निस
Advertisement

सीवन (निस)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलामअली का बारहवीं का परीक्षा परिणाम अव्वल आने पर मेरिट में आए 16 बच्चों को फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य हरपाल सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यो व बच्चो को अच्छे वार्षिक परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम मनुष्य का आत्म मूल्यांकन करती है। परीक्षा परिणाम बच्चों की पूरे वर्ष की मेहनत का परिणाम है। विद्यालय के 16 विद्यार्थीयो ने मेरिट हासिल की।विद्यालय की छात्रा अंजू ने 407 अंक प्राप्त करके पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नेहा ने 450 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। मनप्रीत ने 434 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का हिंदी, हिस्ट्री, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, आईटी, बैंकिंग, फिजिकल एजुकेशन का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय के 12 छात्रों के विषयानुसार हिंदी में 90 से ऊपर अंक प्राप्त किये। संस्कृत के 8, पंजाबी के सात, हिस्ट्री के 6, बैंकिंग के एक छात्र ने 90 से ऊपर अंक प्राप्त किये। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यो में जय गोपाल, पवन, नवजीत संधू, सतबीर जागलान, सचिन धीमान, भारत, शमशेर, रविंद्र, परवेश, अंजू, चीनू, महेश, सुखवंत, भूपेंद्र, संदीप दीक्षा, पाला राम, सुनीता, मीना, सरबजीत मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×