मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

25 हजार की नकदी के साथ 16 जुआरी काबू

08:35 AM Jan 09, 2025 IST

रेवाड़ी, 8 जनवरी (हप्र)
थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उमाशंकर निवासी गांव झसई जिला फरुखाबाद यूपी, शिलु निवासी गांव कसगडा जिला कानपुर देहात यूपी, रविन्द्र निवासी गांव बाबरपुर अजीतमल जिला औरेया यूपी, समीर निवासी गांव भटवारा जिला बुलन्दशहर यूपी, सन्दीप गांव देवकली जिला सीतापुरी यूपी, पवन निवासी गांव खेलिया कलियानपुर जिला बुलन्दशहर यूपी, रविन्द्र निवासी गांव हेडाहेडी जिला गुरुग्राम, सतपाल निवासी गांव खानपुर जिला गुरुग्राम, धर्मबीर निवासी गांव करमुखा जिला जालोन यूपी, परमेश्वरी निवासी गांव कुमारपुर जिला बरेली यूपी, प्रदीप, आशीष, जतिन, मैनपाल, मनोज, उग्रसेन निवासियान गांव लोकरी जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि 7 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव आकेड़ा रोड पर साईड में खाली जगह पर तिरपाल की झोपड़ी बनाकर कुछ लोग ताश के पत्तो से पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपियों को काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 25030 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement