रिकवरी कंपनी के 15 साइबर ठग गिरफ्तार
गुरुग्राम, 9 जनवरी (हप्र)
चीन व इंडोनेशिया से ऑपरेट रिकवरी कंपनी के 15 साइबर ठगों को गुरुग्राम पुलिस ने नोएडा से काबू किया है। वे लोन रिकवरी के नाम पर लोगों को डरा-धमकाकर साइबर ठगी करते थे। बृहस्पतिवार को साइबर अपराध सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके द्वारा की गई सभी वारदातों का पता लग सके।
आरोपियों की पहचान हरमन, आंजनेय चौधरी, अरुण कुमार, सचिन, बिलाल खान, आसिफ, उज्ज्वल, सलमान अब्बास, सुरेश, हिमांशु, सन्नी श्रीवास्तव, मनमोहन, रिपुन्जय, अनिल व महेंद्र के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में केस दर्ज किया है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी डायलबैक प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी के लिए काम करते हैं। डायलबैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इंस्टेंट लोन देने का व दिए गए इंस्टेंट लोन की रिकवरी करने का काम एक एनबीएफसी कंपनी वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर करती है। वैशाली सिक्योरिटीज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जरूरतमन्द लोगों को अलग-अलग इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट लोन देती है। डायल बैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उस लोन की रिकवरी करने का काम करती है।