14 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत, गांव में मातम
रतिया, 24 अक्तूबर (निस)
गांव नथवान के एक घर में कूलर के करंट से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बच्चे की मौत को लेकर पूरे गांव में मातम् छाया हुआ है। मृतक की माता ने पुलिस के समक्ष बयान देते हुए बताया कि उसके पति रणजीत सिंह का काफी समय पहले देहांत हो चुका है और उसके 2 बेटे व एक लड़की है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं मजदूरी करती है। उन्होंने बताया कि रात्रि को उनका पूरा परिवार घर में सोया था और इस दौरान उन्होंने कूलर चलाया हुआ था। उन्होंने बताया कि आज सुबह जैसे ही उसका छोटे बेटे कर्ण ने उठकर कूलर को बंद किया तो उसमें करंट आ गया, जिसके झटके से वह जमीन पर गिर गया। उन्होंने बताया कि जब शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने ही उसे उपचार के लिए रतिया की सरकारी अस्पताल में लाया गया था, पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।