For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मंडियों में 132 लाख मीट्रिक टन गेहूं आमद की संभावना

07:42 AM Apr 27, 2024 IST
मंडियों में 132 लाख मीट्रिक टन गेहूं आमद की संभावना
खन्ना अनाज मंडी में शुक्रवार को गेहूं के खरीद प्रबंधों का जायजा लेते मुख्य सचिव अनुराग वर्मा।
Advertisement

लुधियाना, 26 अप्रैल (निस)
पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने आज जिला कि खन्ना अनाज मंडी का दौरा करके गेहूं की चल रही खरीद प्रक्रिया का जायज़ा लिया। उन्होंने खरीद एजेंसियों को हिदायत की कि मंडियों में किसानों को किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े। वर्मा ने बताया कि मौजूदा सीजन के दौरान राज्य की मंडियों में 132 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद होने की संभावना है। इसमें से कल शाम तक मंडियों में 66.8 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है। वर्मा ने कहा कि मंडी में गेहूं की आमद के 24 घंटों के अंदर-अंदर फसल की साफ-सफाई, खरीद और तोल किया जा रहा है। इसके उपरांत किसान मंडी से जा सकते हैं। खरीद के 48 घंटों के अंदर किसानों के खातों में न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत भुगतान किया जा रहा है। वर्मा ने आगे बताया कि खरीद के 48 घंटों के अंदर-अंदर भुगतान करने के नियमों के अनुसार किसानों को 7950 करोड़ रुपए की अदायगी की जानी बाकी है। किसानों को 9170 करोड़ रुपए की अदायगी पहले ही की जा चुकी है। अब तक 4 लाख से अधिक किसानों को अदायगी की जा चुकी है। मुख्य सचिव ने किसानों के साथ बातचीत भी की। गांव भमद्दी के किसान सुखदीप सिंह पुत्र हरपाल सिंह ने बताया कि वह सुबह 7 बजे अपनी फ़सल मंडी में लेकर आया था। आज उसकी फ़सल दोपहर 12:30 बजे खरीदी जा चुकी है। इसी तरह गाँंव हुसैनपुर के किसान नरिन्दर सिंह ने बताया कि उसकी फसल भी समय पर खरीदी गई। वर्मा ने बताया कि कटाई में देरी होने के कारण मंडियों में गेहूं की आमद शुरू में धीमी थी और अचानक आमद तेज हो गई, परन्तु राज्य सरकार इस सम्बन्धी दिन-रात काम कर रही है, जिससे किसानों को मंडियों में किसी किस्म की कोई दिक्कत पेश न आए। पिछले साल एक दिन में फसल की सबसे अधिक लिफ्टिंग 4.8 लाख मीट्रिक टन थी। इसके मुकाबले कल फसल की लिफ्टिंग इस हद को पार कर 5.5 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गई। वर्मा ने कहा कि वे डिप्टी कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा प्रगति का जायज़ा ले रहे हैं। उन्होंने समूह डिप्टी कमिश्नरों को रोज़ाना मंडियों का दौरा करने और फसल की लिफ्टिंग को 6.5 लाख मीट्रिक टन प्रतिदिन तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। खन्ना मंडी में कल शाम तक 54 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई और इसमें से 100 प्रतिशत फसल की खरीद हो चुकी है। 48 घंटों के अंदर किसानों को 52 करोड़ रुपए दिए जाने थे। इसके उलट किसानों को 72 करोड़ रुपए पहले ही अदायगी की जा चुकी है। इस मौके पर डायरेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति पुनीत गोयल, डिप्टी कमिश्नर लुधियाना साक्षी साहनी एसएसपी खन्ना अमनीत कोंडल भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×