For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत में पहुंचा 1275 मीट्रिक टन यूरिया, भंडारण 50 हजार एमटी

07:54 AM Jan 02, 2025 IST
सोनीपत में पहुंचा 1275 मीट्रिक टन यूरिया  भंडारण 50 हजार एमटी
Advertisement

सोनीपत, 1 जनवरी (हप्र)
साल के पहले दिन बुधवार को रेलवे स्टेशन पर 1275 मीट्रिक टन (एमटी) यूरिया खाद का रैक लगा। खाद को मालगाड़ी के 21 डिब्बों में राजस्थान के कोटा से मंगवाया गया है। यूरिया खाद को जल्द जिला के खाद विक्रेताओं तक पहुंचाया जाएगा। कृषि विभाग के अनुसार किसान अपने आसपास लगने वाले केंद्र से ही खाद प्राप्त कर सकेंगे।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि सोनीपत में यूरिया खाद का पर्याप्त भंडारण है। जिला में 1.45 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई हुई है। इसके अतिरिक्त करीब 7 हजार हेक्टेयर भूमि में किसान सरसों की बिजाई भी करते हैं। ऐसे में दिसंबर माह से यूरिया खाद की डिमांड बढ़ जाती है। सोनीपत रबी सीजन के दौरान करीब 62 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद की जरूरत पड़ती है। सोनीपत के लिए 17 दिसंबर 2024 को भी 1266 एमटी यूरिया खाद पहुंचने के बाद 50 हजार एमटी से ज्यादा यूरिया खाद का भंडारण हो चुका था। नववर्ष के आगाज के साथ बुधवार को भी जिला के किसानों के लिए 1275 एमटी यूरिया खाद मंगवाया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग लगातार यूरिया खाद मंगवाने की कवायद में जुटा हुआ है, ताकि किसानों को खाद की किल्लत न झेलनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि सोनीपत में पहुंचने वाले कुल खाद में से 40 फीसदी खाद पैक्स पर भेजा जाएगा। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे आवश्यकता के अनुसार ही खाद की खरीद करें।
बता दें कि बारिश व कोहरे के चलते नमी बढ़ने से गेहूं की फसल में यूरिया खाद की जरूरत बढ़ जाती है। किसानों की संभावित डिमांड को देखते हुए कृषि विभाग यूरिया खाद का पर्याप्त स्टॉक करने में लगा है ताकि डीएपी खाद वितरण के दौरान पैदा हुए हालात से बचा जा सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement