मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब में 1240 मिनी आंगनवाड़ी  केंद्र मुख्य केंद्रों में अपग्रेड

09:09 AM Feb 12, 2024 IST

चंडीगढ़, 11 फरवरी (हप्र)
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 1240 आंगनवाड़ी केंद्रों को मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों से मुख्य आंगनवाड़ी केंद्रों में अपग्रेड किया गया है। राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कुल 27,314 आंगनवाड़ी केंद्रों में से 1240 केंद्र बतौर मिनी आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे थे। उन्होंने बताया कि इन 1240 केंद्रों में एक वर्कर काम कर रहा था, जिसे प्रति माह मानभत्ता 3500 रुपए दिया जाता था। डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की मांग पर विचार करते हुए इन 1240 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को मेन आंगनवाड़ी केंद्रों में तबदील करने की मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि अब मिनी आंगनवाड़ी वर्कर का प्रति माह मानभत्ता 3500 रुपए से बढ़कर 4500 रुपए हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेन आंगनवाड़ी सेंटरों की मंजूरी से अब 1240 आंगनवाड़ी हेल्परों के पद भी सृजित हुए हैं, जिन पर भर्ती जल्द की जाएगी। आंगनवाड़ी हेल्पर का मानभत्ता 2250 रुपए प्रति माह होगा।

Advertisement

Advertisement