हिसार पहुंची 1230 मीट्रिक टन खाद
हिसार, 10 नवंबर (हप्र)
हिसार जिले के किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद को लेकर कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। जिले में रविवार को 1230 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक लगा है। इस रैक में 24 हजार 600 कट्टे डीएपी जिले को प्राप्त हुए हैं।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि रैक में से 830 मीट्रिक टन डीएपी प्राइवेट डीलर के पास गया है और 400 मीट्रिक टन हैफेड को दिया गया है, जो विभिन्न गांवों के पीएसी में पहुंचा दी गई है। उन्होंने बताया कि हिसार जिले में अब तक 12 हजार 570 मीट्रिक टन डीएपी खाद प्राप्त हो चुकी है। आगामी दिनों में जल्द दूसरी रैक लगेगी। उपनिदेशक डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि पिछले साल 10 नवंबर तक हिसार जिले को 10 हजार 500 मीट्रिक टन डीएपी खाद प्राप्त हुआ था। इस बार 12 हजार 570 मीट्रिक टन डीएपी खाद प्राप्त हो चुका है।
किसान परेशान, प्रशासन बोला- बांटी 3800 कट्टे खाद
सफीदों (निस) : सफीदों क्षेत्र में किसान गेहूं की फसल की बिजाई के लिए डीएपी खाद के लिए परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि खाद उपलब्ध होने की स्थिति में भी उन्हें घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद कुछ खाद दी जा रही है। उधर, एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि उपमंडल मेें गेहूं की बिजाई को लेकर डीएपी खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने बताया कि रविवार को ही सफीदों व पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के किसानों को 3800 कट्टे खाद उपलब्ध कराई गई है।
57 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद
हिसार (हप्र) : जिले में 9 नवंबर तक 57 हजार 536 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसमें फूड सप्लाई द्वारा 10475 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 33281 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 13780 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि 9 नवंबर तक जिला में अब तक 53158 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। फूड सप्लाई द्वारा 10010 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 30488 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 12660 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया गया है। इसी प्रकार जिले में अब तक 14194 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है, जिसमें हैफेड द्वारा 10103 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी द्वारा 4091 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।