12 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपियों पर कसा शिकंजा
अम्बाला शहर, 18 अक्तूबर (हप्र)
कुछ लोगों द्वारा मिलीभगत करके एक फैक्टरी से अन्य फर्मों के नाम पर माल उठा कर उसे बदनियति से दूसरी जगह चोरी से बेच कर लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को नामजद करके आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। इस संबंध में पुलिस ने दविंद्र पाल सिंह निवासी दुरंड रोड अम्बाला की शिकायत पर विशाल गुप्ता निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर-10 अम्बाला शहर, विजय कुमार निवासी सेक्टर-34 अम्बाला कैंट व सनी दुआ निवासी करनाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दविंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी धूलकोट अम्बाला शहर में इलेक्ट्रिकल अप्पलीयनसिस व प्लास्टिक मोल्डिंग की फैक्टरी है। लगभग 2 माह पहले आरोपी विशाल गुप्ता फैक्टरी में आया व कमीशन पर सामान बिकवाने तथा पेमेंट आदि कर पूरी जिम्मेवारी खुद की बताते हुए सामान बिकवाने का प्रस्ताव दिया जिसे स्वीकार करते हुए कमीशन के आधार पर सामान बेचने को कहा।
दविंद्र के अनुसार कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे 61950 रुपये के सामान का ऑर्डर दिया। उसके कहे अनुसार सामन दे दिया गया और भुगतान खाते में आ गया। इसके बाद विभिन्न तिथियों को आरोपी विशाल ने अलग-अलग डीलरों के नाम से लगभग 12 लाख रुपये के ऑर्डर दिए व उन फर्मों के नाम से माल के बिल व ईवे बिल भी बनवाए। सारा माल उठाने के साथ ही पेमेंट रोकनी शुरू कर दी। टोकने पर आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया लेकिन हाल ही में 2-3 दिन पहले विशाल ने उसे फोन करके 1.25 लाख रुपये का आर्डर रामपुर बुशहर हिमाचल प्रदेश की फर्म के नाम से दिया और हमेशा की तरह विजय कुमार को सामान लेने भेज दिया। आरोपी विजय को सामान लोड करवा दिया गया और पहले से ही आशंका के घेरे में आए विजय की गाड़ी का पीछा शुरू किया तो वह हिमाचल की फर्म को माल देने की बजाय करनाल की एक फर्म पर ले गया। पूछताछ करने पर विजय ने खुलासा कर दिया कि उसने दविंद्र की फैक्टरी से अन्य फर्मों के नाम से माल उठा कर विशाल गुप्ता व सनी दुआ से मिलीभगत कर के यहां बेचा है। स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलने पर सारा माल बरामद करके जब्त कर लिया और आगामी कार्रवाई के लिए अम्बाला पुलिस के पास भेज दिया।