For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भात भरने जा रहे परिवार के 11 सदस्यों समेत 12 घायल

10:27 AM Mar 12, 2024 IST
भात भरने जा रहे परिवार के 11 सदस्यों समेत 12 घायल
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 11 मार्च (हप्र)
दादरी-लोहारू रोड नेशनल हाईवे पर गांव बिरही कलां के समीप सोमवार सुबह क्रूजर गाड़ी और ट्राले की जोरदार टक्कर हो गई। परिवार गाड़ी में भात भरने जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी सड़क किनारे खेतों में जा पलटी। हादसे में गाड़ी सवार एक परिवार के 12 लोग घायल हो गए, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। दादरी सिविल अस्पताल से चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। दादरी सदर थाना पुलिस ने हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। भिवानी के गांव बुढ़ेडी निवासी सुखबीर का परिवार सोमवार सुबह क्रूजर में सवार होकर भात भरने के लिए गुरुग्राम जा रहे थे। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की।
पुलिस ने दोनों वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे में सुखबीर (40), ज्योति (23), सतबीर (65), धर्मेंद्र (31), रतन (53), सुमित (23), मनीषा (23), महासिंह (45), वेदप्रकाश (32), चंद्रमुखी (50), रविता (21) व अजीत घायल हो गए। जबकि ड्रावइर महासिंह, रविता, सुखबीर व सतबीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×