मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वीरता और सेवा पदक से 1132 पुलिस कर्मी सम्मानित

06:33 AM Jan 26, 2024 IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (एजेंसी)
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता और सेवा पदक की विभिन्न श्रेणियों में 1132 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इसमें 277 वीरता पदक शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 277 वीरता पुरस्कारों में से 119 वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर्मियों को और 133 जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के कर्मियों को दिए गए हैं।
शीर्ष श्रेणी का पीएमजी पदक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों को ‘कांगो गणराज्य (एमओएनयूएससीओ) में संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत शांति स्थापना के प्रतिष्ठित कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए मरणोपरांत प्रदान किया गया है।
दोनों बुटेम्बो में मोरक्कन रैपिड डिप्लॉयमेंट बटालियन (एमओआरडीबी) शिविर में बीएसएफ की 15वीं कांगो टुकड़ी का हिस्सा थे।’ जुलाई, 2022 में कांगो में कार्रवाई के दौरान बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सांवला राम विश्नोई और शिशु पाल सिंह शहीद हो गए थे।
बयान में कहा गया है कि पीएमजी और जीएम पदक क्रमशः ‘वीरता के दुर्लभ विशिष्ट कार्य’ और ‘वीरता के विशिष्ट कार्य’ के आधार पर प्रदान किए जाते हैं। सबसे अधिक 72 वीरता पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को मिले। उसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को 65, महाराष्ट्र से 18, छत्तीसगढ़ से 26, झारखंड से 23, ओडिशा से 15, दिल्ली पुलिस से आठ कर्मियों और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 21 जवानों को पदक से सम्मानित किया गया है।

Advertisement

‘ट्वेल्थ फेल’ के असली नायक मनोज शर्मा को सराहनीय सेवा पदक

फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल’ से चर्चा में आए आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को बृहस्पतिवार को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल’ शर्मा के जीवन से प्रेरित है। आईपीएस अधिकारी शर्मा सीआईएसएफ के उन 37 कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर विभिन्न पुलिस और अग्निशमन सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल’ अनुराग पाठक के इसी नाम से ‘बेस्टसेलर’ उपन्यास पर आधारित है, जो शर्मा और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी एवं उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी की यात्रा के बारे में है।

Advertisement
Advertisement

Related News