पूंडरी मंडी में 1121 धान 3691 रुपये तक बिकी
08:05 AM Oct 25, 2024 IST
कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र)
अनाज मंडी पूंडरी में बारीक धान की आवक बढ़ती जा रही है। इस समय मंडी में 1509, 1121, 1718 व मुच्छल किस्में आ रही हैं, जिसकी आवक लगभग 5 हजार क्विंटल है। मंडी में बारीक धान की आवक लगातार बढ़ रही है। किसानों को इस धान का भाव अच्छा मिले, इसके लिए प्रतिदिन मार्केट कमेटी द्वारा बोली करवाई जाती है। बोली पर खरीदारों में काफी जोश देखने को मिला। धान की क्वालिटी के अनुसार व्यापारी बोली देकर ढेरी ले रहे थे।
बोली पर बृहस्पतिवार को 1718 धान अधिकतम भाव 3620 रुपये, कंबाइन की 3 हजार से 3200 रुपये तक, 1509 धान 3291 रुपये व कंबाइन की 2800 से 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल, 1121 धान बोली पर अधिकतम मूल्य 3691 रुपये व कंपाइन से कटाई 3100 रुपये से 3300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। मंडी में पीआर की आवक भी जारी है। जिसको सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड व डीएफएससी के अनुबंधित मिलर खरीद कर रहे हैं। मार्केट कमेटी द्वारा किसानों व आढ़तियों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए कमेटी के अधिकारी व कर्मचारी मंडी में मौजूद रहते हैं।
बिजली, पानी, चौकीदार व साफ-सफाई की व्यवस्था करवाई जा रही है। इस मौके पर ऑक्सनर राजेंद्र शर्मा, जयवीर शर्मा, जयपाल शर्मा, बलवान सिंह व रकम सिंह सिंह भी मौजूद थे। मंडी एसोसिएशन के प्रधान जेपी जूड ने मंडी कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पीआर धान जब पूरी तेजी पर था, तब आढ़तियों व किसानों को कुछ समस्याएं रही, लेकिन अब मंडी का कार्य पूरा समुचित तरीके से चल रहा है। प्रतिदिन बारीक धान की बोली हो रही है और पीआर धान को एजेंसी के मिलर साथ-साथ खरीद कर रहे हैं।
''किसानों को बारीक धान का भाव अच्छा मिले इसके लिए प्रतिदिन बोली करवाई जाती है ताकि किसानों को भी प्रतिदिन के भाव का पता चल जाएं। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से बोली शुरू करवा दी जाती है। किसानों की समस्या का निवारण करने के लिए हर समय कमेटी के अधिकारी मंडी में रहते हैं।'' -गुलाब सिंह, सचिव मार्केट कमेटी, पूंडरी
Advertisement
Advertisement