दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर 1111 महिलाओं ने निकाली माता रानी की चुनरी यात्रा
नारनौल, 9 अक्तूबर (हप्र)
बुधवार को नवरात्र के पावन पर्व पर टाइगर क्लब परिवार द्वारा मां दुर्गा का 21वां दुर्गा पूजा महोत्सव स्थानीय पुरानी कचहरी मैदान में आरंभ हुआ। इस अवसर पर 1111 महिलाओं ने माता की भव्य चुनरी यात्रा निकाली।
यात्रा के दौरान महिलाएं मां चामुंडा देवी मंदिर से चलकर मुख्य बाजारों व मुख्य मार्गों से होती हुई पुरानी कचहरी मैदान पर पूजा महोत्सव स्थल पहुंचीं।
इस चुनरी यात्रा को क्लब के संरक्षक स्व. सुरेश सैनी की पत्नी सुशीला देवी, टाइगर क्लब प्रधान राकेश यादव, संरक्षक डा. शिव कुमार, नरेंद्र बंसी, राजेश सैनी ने माता की झंडी दिखाकर रवाना की। इस चुनरी यात्रा के मुख्य यजमान सतीश शर्मा व उनकी धर्मपत्नी रहे। महोत्सव के मुख्य यजमान भगवत स्वरूप और उनकी पत्नी शशिबाला और माता रानी के चुनरी यजमान सतीश शर्मा और उनकी पत्नी द्वारा महोत्सव पुरोहित पण्डित नारायण शास्त्री द्वारा पूजन करवाया गया। टाइगर क्लब परिवार द्वारा आयोजित माता की 51 मीटर चुनरी यात्रा में राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ ने सहयोग किया। प्रधान राकेश यादव ने बताया कि 10 अक्तूबर को महोत्सव में पूरे देश में ख्यातिप्राप्त भजन गायिका ममता वाजपेयी जयपुर व नारनौल से सोनू पागल तारा रानी की कथा करेंगे एवं नांगल चौधरी से लक्की अग्रवाल अपने भजनों के माध्यम से माता रानी की महिमा का गुणगान करेंगे।
इस अवसर पर संयोजक नरेंद्र बंसी, मंच संचालक हेमंत जैन, सह संयोजक प्रवीण यादव, नरेश चौहान, राजेश सैनी, सुनील कुमार, राजेश लखेरा, ललित सैनी, पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज सिंघल, रवि खन्ना अरुण सोनी, विश्वास विजय यादव गुरुजी, विकास जांगिड़ एवं टाइगर क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।