मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

11 साल की सरिति ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

09:08 AM Oct 22, 2024 IST
कलायत के गांव बालू के विद्या निकेतन स्कूल में गोल्ड विजेता सरिति के साथ स्कूल स्टाफ व ग्रामीण। -हप्र

कलायत 21 अक्तूबर (निस)
उपमंडल के गांव बालू की मात्र 11 साल की बेटी सरिति ने स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बालू ही नहीं बल्कि पूरे कैथल जिले का नाम रोशन किया है। अंडर 11 स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बेटी सरिति कैथल जिले की पहली लडक़ी बन गई है। जानकारी देते हुए विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल अमित कुमार व स्टाफ सदस्यों ने बताया कि रोहतक शहर में 19 अक्तूबर से 2 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। अंडर 11 कुश्ती प्रतियोगिता में विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बालू के 6 बच्चों का चयन हुआ था। प्रतियोगिता में विद्यालय की पांचवी कक्षा की छात्रा सरिती ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। सोमवार को गांव बालू के विद्या निकेतन विद्यालय पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों द्वारा खेल कोच समेत सभी 6 बच्चों को सम्मानित किया गया। गांव बालू की ग्राम पंचायत समेत अन्य गणमान्य लोगों ने सम्मान समारोह में मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम स्थल पर कुश्ती जैसे खेल में शानदार उपलब्धि पर ग्राम पंचायत ने बच्चों समेत विद्यालय का भी हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर कोच जसबीर सिंह, दिलबाग, संदीप, मोनी, सुमन, कमलेश, मंजीत सहित स्कूल स्टाफ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement