11 त्रिवेणी रोप कर शुरू की शादी की रस्में
07:38 AM Nov 25, 2024 IST
भिवानी, 24 नवंबर (हप्र)
गांव झुंपा कलां में सेवानिवृत्त जिला अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा एवं संतोष नेहरा के अपने बेटों प्रवीण नेहरा एवं प्रदीप नेहरा के विवाहोत्सव बान की रस्में 11 त्रिवेणी रोप कर शुरू कीं। इस अवसर पर त्रिवेणी बाबा मुख्य रूप से मौजूद रहे। त्रिवेणी बाबा ने बताया कि आज मनुष्य इतना भोगवादी जीवन शैली का आदी और स्वार्थी हो गया है कि अपने जीवन के आधार वायु को दूषित कर रहा है, नैतिकता और कर्तव्य शब्द भूलकर भौतिकतावादी जीवन शैली और विकास की अंधी दौड़ में आज मनुष्य भूल गया कि जीवन के लिए स्वच्छ वायु कितनी आवश्यक है। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तात्कालिक कार्यवाही की बजाय निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा ने कहा कि आज हमें हर रीति-रिवाज को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने की जरूरत है।
Advertisement
Advertisement