मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कूड़े में आग लगाने वाले 11 व्यक्तियों के चालान

08:56 AM Nov 20, 2024 IST

करनाल, 19 नवंबर (हप्र)
पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नगर निगम करनाल गम्भीरता से कार्य कर रहा है। इसके लिए बनाई गई विभिन्न टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दौरा कर प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों व व्यक्तियों पर नकेल कस रही है। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि बीते दिनों निगम अधिकारियों व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण गतिविधियों पर रोक तथा कूड़े में आग न लगने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि भवन शाखा की टीम ने शहर में निर्माण गतिविधियां करने वाले 41 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह नोटिस उन्हें निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जैसे बजरी, रेत, मिट्टी, कोर्स सैंड व डस्ट इत्यादि को कवर करके नहीं रखे जाने पर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कूड़े में आग लगाने को लेकर 11 व्यक्तियों को पकड़ा गया और उनके मौके पर ही चालान किए गए तथा उन पर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद प्रयोग करने वाले 9 दुकानदारों के चालान किए गए थे और उन पर 4 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Advertisement

Advertisement