ट्राईसिटी में कोरोना के 11 नए मरीज
चंडीगढ़/पंचकूला, 14 अगस्त (नस)
ट्राईसिटी में शनिवार को कोरोना के 11 केस आए। चंडीगढ़ में 2 रोगी कोरोना संक्रमित मिले। अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1826 सैंपलों की जांच बीते 24 घंटों में की गई है जिनमें से 2 केस मिलने के साथ 7 अन्य सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई थी। आज 2 रोगियों को स्वस्थ देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं माेहाली में आज 7 केस आए।
पंचकूला में 2 मामले
पंचकूला (ट्रिन्यू) : आज यहां कोरोना पॉजिटिव दो मामले सामने आये हैं। इनमें एक कालका का और दूसरा सेक्टर 11 का है। यहां अब तक 40332 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें पंचकूला जिला के 30658 केस हैं। सक्रिय केसों की संख्या 10 है जबकि 30272 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 376 लोगों की मौत हुई है।
अंबाला में न नया संक्रमित, न ही डिस्चार्ज
अम्बाला शहर (हप्र) : जिला अम्बाला में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को कोई नया मरीज सामने नहीं आया जबकि इस दौरान किसी उपचाराधीन को डिस्चार्ज भी नहीं किया गया। अब जिले में कोरोना के 6 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 2 कोविड अस्पतालों में तथा शेष 4 होम आइसोलेशन में हैं।