कलाग्राम में 14वां राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 से, तैयारियां पूरी
मनीमाजरा, 25 नवंबर (हप्र)
चंडीगढ़ का 14वां राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक कलाग्राम में आयोजित होगा और मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक खुलेगा। इस वर्ष के शिल्प मेले का विषय 'भारत के रंग' रखा गया है, जो भारतीय सांस्कृतिक विविधता और इसकी रंगीनता को दर्शाने के लिए उपयुक्त है। इस 10 दिवसीय मेले में लोक कलाओं की नियमित प्रस्तुतियों के साथ-साथ हर रोज़ कोई प्रमुख कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित करने के लिए ललित कला अकादमी द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें हर दूसरे दिन पुरस्कार दिए जाएंगे। शिल्प मेला भारतीय हस्तशिल्प, हथकरघा, पारंपरिक व्यंजन, लोक संगीत, वाद्य यंत्र और लोक नृत्यों को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख मंच बनेगा।
मेले में शिल्प गुरु, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और संत कबीर पुरस्कार प्राप्त कारीगरों सहित कई प्रसिद्ध हस्तशिल्पकार भाग लेंगे। इस बार बीस विशेष 'हेरिटेज स्टाल' स्थापित किए जाएंगे, जिनमें शिल्पकार अपनी शिल्पकला का लाइव डेमो भी देंगे, जो मेले का एक प्रमुख आकर्षण होगा।