For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 11 साइबर ठग काबू

06:21 AM Jan 10, 2025 IST
हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 11 साइबर ठग काबू
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जनवरी (हप्र)
ऑनलाइन हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर पर छापेमारी करके पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मौके से चार लड़कियों समेत 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर प्रियांशु दीवान ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी पिछले करीब 10 महीनों से ठगी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। प्रबंधक थाना साइबर पश्चिम गुरुग्राम में विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि डुंडाहेड़ा गांव में अवैध व फर्जीवाड़े से कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। उस कॉल सेंटर से ऑनलाइन हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है। पुलिस टीम ने इस कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए मौके से चार लड़कियों समेत 11 आरोपियों को काबू किया। जिनकी पहचान अमनदीप निवासी मुलुंड कालोनी मालबार हिल रोड, मुंबई (महाराष्ट्र) वर्तमान निवासी ब्लॉक डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम, रंजीत कुमार निवासी नजदीक गत्ता फैक्टरी महिपालपुर (दिल्ली), मोहम्मद कासिम निवासी गांव छोटी कजरा जिला कटिहार (बिहार) वर्तमान निवासी गांव डुंडाहेडा (गुरुग्राम), प्रतुष कुमार मिश्रा निवासी गांव नौआ जिला श्रावस्ती (उत्तर-प्रदेश), सुशील कुमार निवासी गांव राधोली जिला प्रतापगढ़ (उत्तर-प्रदेश), बृजेश शर्मा निवासी गांव खासमऊ जिला फतेहपुर (उत्तर-प्रदेश), अनूप कुमार निवासी गांव कुतकपुर जिला फिरोजाबाद (उत्तर-प्रदेश), 8. राशिका राणा निवासी सूर्या विहार कापसहेड़ा (दिल्ली), 9. ईशा निवासी ब्लॉक-बी कुतुब विहार फेज-2 (दिल्ली), सोनाली कनोजिया निवासी बिजवासन फ्लाईओवर के पास नजदीक बस स्टैंड (दिल्ली), मेघा निवासी श्याम विहार, नजफगढ़ (दिल्ली) के रुप मे हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ अ थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement