For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने गुरुग्राम के लोगों के साथ की बैठक

06:14 AM Jan 10, 2025 IST
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने गुरुग्राम के लोगों के साथ की बैठक
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र आरडब्ल्यूए,मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जनवरी (हप्र)
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक सप्ताह में केवल एक घंटा अपने क्षेत्र की स्वच्छता के लिए दें क्योंकि यह एक सरल लेकिन प्रभावी कदम है, जो बड़े बदलाव का आधार बनेगा। यह न केवल हमारे आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाएगा, बल्कि अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।
कार्यकारी उपाध्यक्ष ने नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन व एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक घंटा निकालें तथा अपने क्षेत्र की सड़क, पार्क या बाजार जैसे सार्वजनिक स्थानों की सफाई में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई और नागरिक देश को स्वच्छ बनाने में जुट गये। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पॉलीथीन का उपयोग न करें तथा प्लास्टिक आइटम की बजाए पर्यावरण अनुकूल आइटमों का इस्तेमाल करें।

Advertisement

बायो एंजाइम, डेकोर आइटम, कपड़ा थैला बैंक व बर्तन बैंक की सराहना
उपाध्यक्ष को बताया गया कि गुरुग्राम की संस्था कलर कोड फाउंडेशन द्वारा फलों व सब्जियों के छिलकों से बायो एंजाइम तैयार किया जा रहा है तथा जल्द ही प्रदेश का पहला बायो एंजाइम बैंक स्थापित किया जाएगा।
संस्था द्वारा डेकोर आइटम भी नागरिकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही बुलंद आवाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा 4 वर्ष पहले प्रदेश का पहला कपड़ा थैला बैंक गुरुग्राम में स्थापित करके अब तक 20 लाख से अधिक थैले बाजार में उपलब्ध कराए जा चुके हैं। यही नहीं, इस संस्था द्वारा प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के उद्देश्य से बर्तन बैंक की स्थापना भी की गई है। सेक्टर-23 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष बह्म यादव ने स्वच्छता के बारे में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा बताया कि उनकी मार्केट को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम लगातार कार्य कर रहा है।
बैठक में मार्केट एसोसिएशन सेक्टर-23 के प्रधान बह्म यादव, मार्केट एसोसिएशन सेक्टर-15 के प्रधान पंकज, कलर कोड फाउंडेशन से स्वाति सिंह, कपड़ा थैला बैंक संचालिका सारिका, आरडब्ल्यूए सेक्टर-23 से प्रमिला यादव, आरडी मॉल से कर्नल ईडी मोंटी सहित विभिन्न आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन व एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement