For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हकेंवि का 10वां दीक्षांत समारोह 22 को, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि

10:16 AM Jul 11, 2024 IST
हकेंवि का 10वां दीक्षांत समारोह 22 को  राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि
Advertisement

महेंद्रगढ़, 10 जुलाई (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) का 10वां दीक्षांत समारोह 22 जुलाई को आयोजित होगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति व विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू की मुख्य अतिथि के रूप में शमिल होंगी। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएचडी, एमफिल, स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जाएंगी। कुलपति ने बताया कि दसवें दीक्षांत समारोह में 1338 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। विश्वविद्यालय कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय इस आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और इससे जुड़ी सभी तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक के अनुसार इस बार अभी तक 65 को पीएचडी, 8 को एमफिल की डिग्री प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में 46 विद्यार्थियों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। समारोह में यूजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीटेक में 192 तथा बीवॉक में 83 विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 990 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान
की जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×