शिविरों में 109 ने जमा कराए दस्तावेज, जांच में 58 सही मिले
जगाधरी, 20 जनवरी (हप्र)
नगर निगम के वार्ड-तीन के गांव माधुवाला, तेलीपुरा व उधमगढ़ में शिविर लगाए गए, जिसमें लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों की संपत्ति प्रमाण-पत्रों की जांच की गई। कुल 109 संपत्ति धारकों ने दस्तावेज जमा कराए, इनमें से जांच में 58 सही पाये गए। जिनके दस्तावेज सही मिले, उन्हें मालिकाना हक देने के लिए संपत्ति प्रमाण पत्र तैयार किए जा रहे हैं। संपत्ति धारकों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने संपत्ति प्रमाण पत्र बनाने को कमेटी गठित की गई है। प्रत्येक कमेटी का चेयरमैन उस वार्ड के निवर्तमान पार्षद काे बनाया गया है। जबकि निगम अभियंता कमेटी को सदस्य सचिव व अन्य अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। इसी कड़ी में इन गांवों में कमेटी सचिव एवं निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, पटवारी एवं कमेटी सदस्य कुलदीप कुमार, संजीव कुमार, सुमन, अरुण शर्मा व अन्य की टीम ने संपत्ति धारकों के दस्तावेज लिए।