For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऐलनाबाद शिविर में 106 यूनिट रक्त एकत्रित

07:16 AM Jun 14, 2024 IST
ऐलनाबाद शिविर में 106 यूनिट रक्त एकत्रित
Advertisement

ऐलनाबाद, 13 जून (निस)
क्षेत्र के नाथूसरी चोपटा में बृहस्पतिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ 106 बार रक्तदान कर चुके ब्लड मैन आफ इंडिया अमर सिंह नायक ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल नाथूसरी कला की सरपंच रीटा जगतपाल कासनिया, रिदम हॉस्पिटल के संचालक राकेश कुमार ने शिरकत की। शिविर में 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। नोहर रोड पर स्थित रिदम अस्पताल के स्थापना दिवस पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान कैंप में युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैंप का आयोजन रिदम अस्पताल के डॉ राकेश कुमार सहारण, लाइफ लाईन लैब के संचालक मनोज कुमार, संदीप बैनीवाल , मास्टर बंशी लाल, कुलवंत कासनियां ने किया।  ब्लडमैन ऑफ इंडिया अमर सिंह नायक ने कहा कि अब तक 106 बार रक्तदान किया है। रक्तदान से किसी की जान बचती है तो उन्हें बहुत खुशी होती है।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल सिरसा व रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्त संग्रह किया गया। सिविल अस्पताल सिरसा ब्लड बैंक से करनेल सिंह, बंसत कुमार सैनी,मलुक सिंह, अनिल कुमार सरिता रानी तथा रेड क्रॉस सोसायटी सिरसा से सचिव लाल बहादुर बैनिवाल, सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अमर सिंह ने 106 बार रक्त दान करके गिनीज बुक रिकॉर्ड भी अपने नाम कायम किया है। इनके सहयोगी समाज सेवी लाभ चंद आर्य ब्रह्मसर, दया राम ढिल्ल पर्यावरण रक्षक वेद हंस राज स्वामी, समाज सेवी सरदार कुलवंत सिंह मौजूद रहे।
डॉक्टर जगदीप शर्मा ने बृहस्पतिवार को शिविर में 15वीं बार रक्त दान किया। सरकार मंदोरी से महिला स्नेह लता, कोमल, कौशल्या देवी ने भी रक्तदान किया। नाथुसरी चोपटा की सरपंच रीटा कासनियां ने रक्तदान करके नारी शक्ति को प्रेरित किया। शिविर के समापन अवसर पर रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement