मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंजीनियर, कर्मचारियोें सहित 103 लोगों ने किया रक्तदान

10:19 AM Nov 28, 2024 IST
पानीपत में बुधवार को थर्मल पॉवर प्लांट में रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते मुख्य अभियंता अमित दिलबागी। -हप्र

पानीपत, 27 नवंबर (हप्र)
थर्मल पॉवर स्टेशन में बुधवार को थर्मल के इंजीनियर्स, एचडीएफसी बैंक पानीपत व रेडक्रॉस सोसाइटी पानीपत के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ थर्मल के मुख्य अभियंता अमित दिलबागी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इस दौरान थर्मल के इंजीनियरों व कर्मचारियों सहित कुल 103 लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं इंजीनियर संजय अहलावत ने बताया कि थर्मल के सभी इंजीनियर मिलकर हर वर्ष मानवता की भलाई के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। इस अवसर पर अधिक्षक अभियंता सूरजभान, अशोक चोपड़ा, सुनील दुरेजा, विकास वधवा, रमेश पचेरवाल, कार्यकारी अभियंता रविंद्र यादव, संजय शर्मा, अशोक बरवर, दीप्ति शर्मा, सहायक कार्यकारी अभियंता अमित चावला, पीके खुराना, नवीन कुमार, प्रियंका, ज्योति, रेडक्रॉस सोसाइटी से डॉक्टर पूजा सिंघल व अन्य स्टाफ और एचडीएफसी बैंक से विपुल वर्मा व नितिन सोनी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement