मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूथ इंटक के शिविर में 102 ने किया रक्तदान

08:01 AM Mar 23, 2024 IST
बद्दी में आयोजित शिविर में रक्तदान करते युवा और रक्तदाताओं को सम्मानित करते दून के विधायक तथा यूथ इंटक प्रदेशाध्यक्ष। - निस

बीबीएन (निस)

Advertisement

प्रदेश यूथ इंटक द्वारा शहीदी दिवस के मौके पर बद्दी के सिक्का होटल के समीप बाला जी काॅम्प्लेक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में 102 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। पीजीआई की टीम ने डॉक्टर मनप्रीत कटारिया की अगुवाई में सुभाष चंद, विलियम, सपना, रमन, रशविन्दर सिंह, कुलवीर सिंह, रवि व सुरेश ने रक्त एकत्रित किया। शिविर का शुभारंभ यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान ने किया, जबकि विशेषतौर पर उपस्थित रहे दून विधायक राम कुमार चौधरी ने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया। विधायक राम कुमार चौधरी ने युवाओं से नशे से दूर रहकर समाज व देश के लिए ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेने की अपील की। इंटक के प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता ओम शर्मा ने बताया के शिविर में कुल 127 स्वयंसेवकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जबकि 102 स्वयंसेवक रक्तदान के लिए स्वस्थ पाए गए। यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान ने कहा कि इंटक मजदूरों के साथ-साथ समाज व देश सेवा में हमेशा अग्रणी रहती है। शिविर को सफल बनाने में प्रदेश सचिव अभिषेक ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव चौधरी, बीबीएन इंटक महासचिव वरुण कालिया, यूथ इंटक मीडिया प्रभारी रजनीश ठाकुर, अजय ठाकुर, जॉनी ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, शीतला प्रशाद उपाध्याय, रिंकू ठाकुर, लक्ष्मण नेगी, मनोज कुमार, दीप कुमार, रजत कुमार व सुनील कुमार ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर नप बद्दी के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, नप उपाध्यक्ष मोहन लाल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement