बीपीएल महिलाओं को एसजेवीएन की स्वास्थ्य सहायता
रामपुर बुशहर, 17 जनवरी (निस)
एसजेवीएन लिमिटेड के रामपुर जल विद्युत स्टेशन (आरएचपीएस) बायल ने बीपीएल परिवारों की महिलाओं को स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की। एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना" के तहत परियोजना प्रभावित पंचायतों की महिलाओं को प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत स्वास्थ्य सुविधा के लिए 10,000 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में ऑनलाइन जमा की गई।
इसके अलावा, उन्हें पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) के गिफ्ट पैक्स भी दिए गए। परियोजना प्रमुख ई.विकास मारवाह ने बताया कि बायल परियोजना अस्पताल और हेल्प इंडिया के माध्यम से एक्सरे, फिजियोथेरेपी, डेंटल क्लिनिक जैसी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।
साथ ही, हेल्प इंडिया की मोबाइल चिकित्सा वेन के जरिए स्थानीय लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। एसजेवीएन के अध्यक्ष राज कुमार चौधरी और निदेशक अजय शर्मा के मार्गदर्शन में इस योजना के तहत महिलाओं का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई पहल की जा रही हैं। अब तक 131 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है।