मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गन्नौर के 100 छात्रों को 29 को किया जायेगा सम्मानित : देवेंद्र कादियान

08:25 AM Dec 27, 2024 IST

गन्नौर (सोनीपत), 26 दिसंबर (हप्र)
देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी, गन्नौर द्वारा 29 दिसंबर को शहर की नयी अनाज मंडी में छठा युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें गन्नौर क्षेत्र से 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।
अबकी बार 50 से बढ़ाकर 100 मेधावियों को सम्मान मिलेगा। इस समारोह को लेकर मेधावियों में उत्साह बना है। देवा सोसायटी संस्थापक एवं हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि गन्नौर क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों से जोड़ने को लेकर बीड़ा उठाया हुआ है। बोर्ड परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान देने का सिलसिला 30 बच्चों से शुरू किया था, जो अबकी बार 100 बच्चों तक पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को दोपहर 11:30 बजे से गन्नौर शहर की नयी अनाज मंडी में छठा युवा सम्मान समारोह में मेधावियों को स्कूटी, टैब, साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें सत्र 2023-24 में हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड से 10वीं व 12वीं कक्षा में मेधावी छात्रों के अलावा सरकारी स्कूल टॉपर बच्चों को भी शामिल किया है।

Advertisement

Advertisement