मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरू गोबिंद सिंह खालसा काॅलेज का परिणाम शत-प्रतिशत

08:29 AM Jul 09, 2023 IST
प्रिंसिपल डा राजिंदर कौर

समराला (निस)

Advertisement

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अधीनस्थ गुरू गोबिंद सिंह खालसा कालेज फार विमेन झाड़ साहिब की प्रिंसीपल डा. राजिंदर कौर ने कहा कि कालेज में छात्राओं को शिक्षा देकर इस प्रकार से तैयार किया जाता है कि वे पासआऊट होने के बाद अपनी आजीविका कमाकर अपने पावों पर खड़ा होने योग्य हो जाएं। डा. राजिंदर कौर ने पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कालेज की बीकाम और बीसीए के छठे सेमेस्टर के रिजल्ट के संबंध में कहा कि इस बार भी उनके कालेज की छात्राओं ने अच्छे परिणाम दिए हैं। बीकाम की छात्रा हमनिंदर कौर ने 85.5 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में पहला स्थान प्राप्त किया है। हर्षप्रीत कौर 85 प्रतिशत और गगनदीप कौर ने 82 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। बीसीए की छात्रा थमनप्रीत कौर ने 85.53 प्रतिशत अंक लेकर कालेज में पहला स्थान और नूरदीप कौर ने 79.20 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। कालेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने कामर्स व कंप्यूटर विभाग की टीचरों को अच्छी कारगुजारी के लिए बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
काॅलेजखालसागोबिंदपरिणामशत-प्रतिशत