मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोड पर घूम रहे 10 लावारिस गाैवंशों को पकड़कर गोशाला पहुंचाया

10:15 AM Nov 06, 2024 IST
जगाधरी में लावारिस गौवंश को पकड़ती नगर निगम की टीम। -हप्र

यमुनानगर नगर निगम की टूटी नींद

अरविंद शर्मा /हप्र
जगाधरी, 5 नवंबर

शहर में लावारिस गौवंशों के खुले में घूमने से संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर निगम ने इस पर त्वरित कार्रवाई की है। दैनिक ट्रिब्यून ने यह मुद्दा एक नवंबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसमें बताया गया था कि लावारिस गौवंशों के कारण यमुनानगर जैसी घटना यहां भी घट सकती है। मंगलवार को नगर निगम ने जगाधरी जोन में एक विशेष अभियान चलाया। सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने जगाधरी के विभिन्न मार्गों और कॉलोनियों में घूम रहे लावारिस गौवंशों को पकड़ा और उन्हें श्री गौशाला कमेटी, मटका चौक में पहुंचाया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशानुसार, यह अभियान नगर निगम के दोनों जोनों में जारी है। सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कंबोज और उनकी टीम ने सबसे पहले जगाधरी बस स्टैंड, अम्बाला रोड, यमुनानगर रोड, पांवटा रोड और रेलवे रोड पर गौवंशों को पकड़ा। निगम की टीम ने गौवंशों को वाहन में चढ़ाकर सुरक्षित गोशाला पहुंचाया। इस अभियान में कुल दस लावारिस गौवंश पकड़े गए।

अभियान जारी रहेगा

सीएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम इस अभियान को नियमित रूप से जारी रखेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कोई भी गौवंश का उपयोग करने के बाद उसे खुले में न छोड़े, अन्यथा उस पर 5100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए पशुओं पर टैग लगाया जाता है, और यदि वही पशु दोबारा खुले में मिलता है, तो संबंधित गोशाला पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement