गुरुग्राम में सीएंडडी वेस्ट निस्तारण के लिए लगेंगे 10 मोबाइल प्लांट : राव नरबीर
गुरुग्राम, 14 दिसंबर (हप्र)
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि गुरुग्राम में सी एंड डी वेस्ट (कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन वेस्ट) के निस्तारण के लिए 10 मोबाइल प्लांट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम शहर में प्रदूषण कम करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है।
राव नरबीर सिंह ने यह बात गुरुग्राम के सेक्टर 47 में आयोजित समाधान शिविर के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सी एंड डी वेस्ट के प्रभावी निस्तारण के लिए शहर के प्रमुख इलाकों में मोबाइल प्लांट लगाए जाएंगे। इस दिशा में अधिकारियों से बैठक भी की गई है, और यह योजना शहर में प्रदूषण की समस्या को हल करने में मददगार साबित होगी।
शिविर में उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम अब आपका शहर बन चुका है, और यहां के विकास कार्य आपकी सुविधाओं के अनुसार किए जाएंगे। उन्होंने सोसायटियों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों के संदर्भ में अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि अब हमें पुराने हालात बदलने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। मंत्री ने शहर की विभिन्न सोसायटियों और आरडब्ल्यूए में सीवर के टूटे ढक्कनों की शिकायतों का समाधान करने के लिए इनकी गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा, रिहायशी सोसायटियों में अवैध रेहड़ी से अतिक्रमण की शिकायत पर राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस संबंध में पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले दो महीनों में शहर के सभी प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया जाएगा। पर्यावरण मंत्री ने इस अवसर पर सभी सोसायटियों से पॉलीथिन मुक्त अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक गुरुग्राम के हर निवासी का सहयोग नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन पर्यावरण को प्रदूषित करने का प्रमुख कारण है, और इसके कारण यहां रहने वाले व्यक्तियों की औसत आयु में कमी हो रही है।
कैबिनेट मंत्री ने सी एंड डी वेस्ट के निस्तारण के लिए 10 मोबाइल प्लांट लगाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहर में इस समय खुले में पड़े सी एंड डी वेस्ट को सही तरीके से निस्तारित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में निस्तारण प्लांट नहीं लगाए गए हैं। इस मामले में अधिकारियों से बैठक के बाद, शहर के प्रमुख इलाकों में 10 से 12 मोबाइल प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।