घेवर खाने से महिला समेत 10 बच्चे बीमार
09:51 AM Aug 13, 2023 IST
गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
नूंह में हिंसा के चलते 31 जुलाई से बंद दुकानों के कुछ घंटे तक खुलने के बाद वहां से मिठाई खरीदना महंगा पड़ गया। एक दुकान से घेवर खरीदा गया, जिसे खाने से एक महिला समेत 10 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। हिंसा के दौरान लोग अपनी दुकानों को बंद करके चले गए थे। इन्हीं में से एक मिठाई की दुकान को 12 दिन बाद खोला गया। दुकान खुलने के बाद लोग वहां खरीदारी करने पहुंचे, एक महिला ने घेवर खरीदा और बच्चों को खिलाया और स्वयं भी खा लिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इन 10 बच्चों में से ढाई साल के एक बच्चे की हालत गंभीर हो गई, जिसे नल्हड़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि हिंसा के बाद इलाके में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। इलाके में सुरक्षाबलों की मौजूदगी है।
Advertisement
Advertisement