महिला कैडेट्स के मेडिकल चैकअप के नाम पर ठगे 1.90 लाख
सिरसा, 13 अक्तूबर (हप्र)
सिरसा वायुसेना में 95 महिला कैडेट का मेडिकल चेकअप करवाने का झांसा देकर ऐलनाबाद में स्कीन केयर क्लीनिक चलाने वाली युवती से 1 लाख 90 हजार रुपये ठग लिये। ऐलनाबाद के पीलीबंगा निवासी कोमल बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका ऐलनाबाद में डा. कोमल स्कीन केयर क्लीनिक है। 9 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह सतीश कुमार हैड कांस्टेबल बीएसएफ हेडक्वार्टर से बात कर रहा है। सिरसा एयरफोर्स स्टेशन से ही उनके 95 महिला कैडेट्स का मेडिकल चेकअप करवाना है। उक्त व्यक्ति ने इसके लिए फीस व अन्य खर्च की जानकारी मांगी। उसने फीस करीब 60 हजार रुपये बतायी। इसके बाद उसने संदीप रावत नामक सीनियर अधिकारी से ह्वाटसएप पर वीडियो कॉल की। इसमें उसने फोन पे पर ही पेमेंट भेजने को कहा। उन्होंने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर रुपये भेजने का झांसा दिया और बार-बार उससे अमाउंट डलवाते रहे तथा पेमेंट फेल होने की बात कहते रहे। इस प्रकार उन्होंने एक लाख 90 हजार रुपये की राशि डलवा ली। जब उसे संदेह हुआ तो उससे अपनी पेमेंट वापस मांगी तो उन्होंने कॉल काट दी।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर हड़पे 61092 रुपये
बंसल कॉलोनी निवासी ललित मोहन से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की एवज में 61092 रुपये ठग लिए। उसे ज्योति नामक युवती ने झांसा दिया कि उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 2 लाख 20 हजरा हो जाएगी। तीसरे मामले में सिरसा के गौशाला मोहल्ला निवासी नीरज कुमार को व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब व नौकरी का झांसा देकर 2 लाख 31 हजार रुपये ठग लिये। वहीं, सी ब्लाक निवासी संदीप से शेयर मार्केट की आॅनलाइन ट्रेडिंग करवाने का झांसा देकर 15 लाख 23 हजार 200 रुपये डलवा लिये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।