हूडा सेक्टरवासियों ने रुकवाया काम
नारनौल, 20 नवंबर (हप्र)
स्थानीय सेक्टर-1 में करीब दस दिन पूर्व शुरू हुआ सड़क निर्माण का कार्य अनियमितताओं के चलते रोक दिया गया है। सेक्टरवासियों ने इस रोड के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि रोड बनाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। वहीं नगर परिषद के जेई ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद काम रोक दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी की अध्यक्षता में करीब 10 दिन पूर्व सेक्टर-1 में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शुभारंभ विधायक ओम प्रकाश यादव द्वारा किया गया था। इसके तहत तारकोल का रोड डाला जा रहा था, लेकिन इस रोड में अनियमितता की शिकायत यहां के निवासी करने लगे। लोगों का कहना है कि जिस हिसाब से यह रोड बनाया जाना चाहिए था, उस हिसाब से नहीं बन रहा है। लोगों का कहना है कि रोड बनाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। एक छोटी सी परत ही पुराने रोड पर ही डाल दी गई है। न तो कोई लेवल निकाला जा रहा है न ही मोटी परत डाली जा रही। इसके कारण यह रोड पैर की ठोकर मारने से ही टूट रहा है। लोगों ने बताया कि इस रोड के सही नहीं बनने पर उन्होंने ठेकेदार से भी बात की, लेकिन ठेकेदार का कहना है कि इसका टेंडर बहुत कम रुपए में छोड़ा गया है तथा कार्य बड़ा है। इसलिए उस हिसाब से ही काम किया जा रहा है।
ठेकेदार को सही क्वालिटी की सड़क बनाने के निर्देश
नगर परिषद के जेई कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके पास रोड निर्माण का कार्य सही नहीं होने की शिकायत आ रही थी। इसके बाद उन्होंने इसका कार्य रुकवा दिया गया है। ठेकेदार को सही क्वालिटी का रोड बनाने के निर्देश दिए गए हैं।