मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल में 24 फीसदी बढ़ा माननीयों का वेतन

05:00 AM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

शिमला, 28 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में माननीयों का वेतन, भत्ते और पेंशन 24 फीसदी बढ़ गया है। इस बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को विधानसभा में तीन विधेयक पेश किए, जिन्हें ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसी के साथ अब हिमाचल में विधायकों का हर पांच साल बाद वेतन, भत्ते और पेंशन बढ़ना भी तय हो गया है। हिमाचल में यह बढ़ोतरी 9 साल बाद हुई है।
इस बढ़ोतरी से प्रदेश के खजाने पर हर साल लगभग 24 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इन विधेयकों पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि आज पारित विधेयकों के बाद सरकार ने टेलीफोन, बिजली और पानी के बिलों के लिए दिए जाने वाले भत्तों को खत्म कर दिया है।
विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते व पेंशन में बढ़ोतरी के कारण 20 से 22 करोड़ रुपए, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वेतन-भत्तों में वृद्धि के कारण 35 लाख रुपए और मुख्यमंत्री व मंत्रियों के वेतन व भत्तों में बढ़ोतरी के कारण दो करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
तो इतना हो जाएगा वेतन : इस बढ़ोतरी के बाद सीएम का वेतन 95 हजार से बढ़कर 1.15 लाख रुपए, अध्यक्ष का वेतन 80 हजार से बढ़कर 95 हजार रुपए, उपाध्यक्ष का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़कर 92 हजार, कैबिनेट मंत्रियों का वेतन 80 हजार से बढ़कर 95 हजार, राज्य मंत्रियों का वेतन 78 हजार से बढ़कर 93 हजार, उप मंत्रियों का वेतन 75 हजार से बढ़कर 80 हजार, विधायकों का वेतन 55 हजार से बढ़कर 70 हजार रुपए किया गया है। पूर्व विधायकों की पेंशन 36 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई है।

Advertisement

 

बिजली हुई सस्ती

Advertisement

प्रदेश में बिजली सस्ती हो गई है। हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए शुक्रवार को जारी नए रेट टैरिफ के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जहां 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है, वहीं, व्यापारिक, औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें आयोग ने कम की हैं। सभी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए फिक्स्ड और डिमांड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। नई दरें 1 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी।

Advertisement