हवन-यज्ञ के साथ मां शाकुंभरी देवी मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
जगाधरी, 11 जनवरी (हप्र)
बूडिया इलाके के गांव भोगपुर में श्री माता शाकुंभरी दिव्या मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहा चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार को संपन्न हो गया। मंत्रोच्चारण के साथ हुए हवन के बाद मंदिर में मां शाकुंभरी देवी की मूर्ति प्रतिष्ठित की गई।
मंदिर समिति की ओर से इस अवसर नि:शुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया। इसमें डा. सचिन दुआ यमुनानगर की टीम ने लोगों की जांच की। समिति की ओर से इन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गई।
समारोह के समापन पर विशाल भंडारा दिया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के प्रधान सोमनाथ, जीयालाल, शिवचरण, राहुल कुमार गुप्ता, विकास कुमार, सचिन कुमार, राजीव कुमार, भगत सुभाष कश्यप, संदीप कुमार, कमल कुमार, बसंत कुमार, गीता राम फौजी, अशोक कुमार, दिवाकर पंडित, सतपाल, प्रदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे।