पाइप लाइन लीक होने के कारण मकानों में आई दरारें
सीवन, 11 जनवरी (निस)
सीवन में बोह पट्टी मोहल्ला में जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन लीक होने के कारण कई मकानों में दरारें आ गई हैं। लोगों के मकानों में आई दरारें इतनी बड़ी हैं कि इनमें से आर-पार दिखाई दे रहा है। नगर के बोह पट्टी मोहल्ला निवासी विनोद राणा, कृष्ण राणा, राम कुमार बंसल, बिट्टू राणा ने बताया कि उनके मोहल्ले में जब सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई गई थी तो उस समय उसके साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन भी बिछाई थी। वह पाइप लाइन लीक हो गई और उसके कारण से वह सारा पानी उनके मकानों की नींव में जाने लगा और उनके मकानों की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। यह दरारें केवल दिवारों तक ही सीमित नहीं रही बल्कि अब यह छतों में भी पहुंच गई हैं।
यह दरारें इतनी बड़ी हैं कि इनमें से आर पार दिखाई देता है। इन लोगों का कहना है कि दरारों के कारण उनके मकान अब रहने के लायक भी नहीं रह गए हैं और कभी भी गिर सकते हैं। रात को सोते हुए भी उन्हें डर लगता है कि कभी मकान गिर न जाएं। उन्होंने विभाग से उनके मकानों के लिए मुआवजे की मांग की है।