मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हवन की अग्नि से ही बनेगा संतुलन : हरिओम महाराज

05:54 AM Dec 23, 2024 IST
यमुनानगर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते श्रद्धालु एवं श्री श्री 1008 हरि ओम महाराज। -हप्र

यमुनानगर, 22 दिसंबर (हप्र)
सरनी चौक स्थित फुटबॉल ग्राउंड में सनातन धर्म प्रचारक श्री श्री 1008 हरि ओम महाराज के पावन सान्निध्य में संकल्पित 108 महायज्ञों की शृंखला में एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। इस नौ कुंडीय यज्ञ में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया और परिवार सहित आहुतियां डाली।
इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दर्शन लाल खेड़ा अपने परिवार सहित, मंगतराम कपूर परिवार सहित, नरेंद्र व पंकज चुग मुख्य यजमान परिवार सहित तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी परिवार सहित मौजूद रहे। कई संतों और ब्राह्मणों के देखरेख में यह यज्ञ संपन्न हुआ।
घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ की शृंखला में लगातार परम पूज्य संबल कृत जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट धर्म प्रचारक श्री श्री 1008 हरि ओम महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में यदि इस दुनिया को कोई बचा सकता है तो वह हवन-यज्ञ ही है। उनका कहना था कि हवन की अग्नि ही संतुलन बनाकर रख सकती हैं और यदि संतुलन थोड़ा भी बिगड़ा तो इस दुनिया का नाश होने से कोई नहीं बचा सकता। उनका कहना था कि 108 महायज्ञों की शृंखला में 102 वा 1008 कुंडिया जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन 18 मार्च से 27 मार्च तक कुरुक्षेत्र के पावन धरा पर संपन्न किया जाएगा।
उन्होंने कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर कहा कि इस महोत्सव से केवल कुरुक्षेत्र पर्यटक स्थल के रूप में उभरा है न कि एक धार्मिक स्थल के रूप में। उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर के किनारे लगे इस उत्सव के दौरान कोई भी शायद ऐसा श्रद्धालु नहीं था जिसने वहां स्नान न किया हो या कुछ दान करते हुए पवित्र ग्रंथ गीता के महत्व के बारे में न जाना हो।
इस अवसर पर नरेंद्र चुघ, राजन बजाज, विकास वर्मा, राम कुमार कम्बोज, विकी पंडित, मंगतराम कपूर, नितिन कपूर पवन प्रताप यादव, शक्ति कपूर, सतपाल सिंह रोजी, सुशील चौहान, राजन कपूर, राजिंदर चुघ, ओमप्रकाश तलुजा, सुखविंदर सिंह, राजू भाटिया, प्रतीक मेहता, विकी मालिक, विराट बजाज आदि सोसायटी निवासी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement